My Identity My Crisis
Jul 12, 2019
Story
मैने प्रशिक्षण के पश्चात सीखी टेक्निक का उपयोग अपने काम मे किया. छोटेसे गाव मे जाकर नवं दुर्गा बचत ग्रुप नाम देकर वॉट्सअँप ग्रुप बनाया. सभी महिलाओके पास स्मार्ट फोन नही था पर धर के सदस्य के नंबर को ग्रुप से जोडा. शिवानी ग्रुप के सदस्य की लडकी फटाफट ग्रुप के अपडेट्स डालती है. जिससे सभी सदस्य को जानकारि मिलती है. किसने बैठक मे बचत की, कर्जा वापस किया, उनकी उपस्थिती की जाणकारी होती है, जिससे ग्रुप के प्रॉब्लेम दूर हो रहे है. महिलाये स्मार्ट फोन पर काम करणा धर मे बच्चो से सिख रही है सब खुद का फोन लेने की तै यारी मे है. इस ग्रुप की सफलता से प्रेरीत होकर अन्य गाव की महिलाये टेक्निक सीखने की मांग की है.
Economic Power
South and Central Asia