We,as women,run the world
Oct 6, 2021
Story
मैं महाराष्ट्र (इंडिया)से एक गांव से बोल रही हूं गावं में आज की महिला के बारे में मैं बोलना चाहती हूं .मार्च से जैसे भी कोवीड -19आया है तबसे महिला की हालत बहुत ही खराब चल रही है .क्योकी महिला को पहेलेही ज्यादा काम करना पडता है . उनके हक्क और अधिकार छीने जाते है आज तो घर मे एकही महिला काम कर रही है आदमी को रोजगार नहीं है तो मैं कुछ भी नहीं कर सकता ऐसा बोलकर ओ चुपचाप बैठ सकता है लेकीन हमारे महिला को ऐसा करना नहीं आता ओ तो सुबह उठती है तो घर का काम करना पडता है बाद में घर चलाने के लिये थोडा बहुत इधर उधर का काम करने जाती है थोडा बहुत पैसा जमा कर घर चलाती है और बाद मे पती की नशापाणी की तक्लीफ उठाती है बच्चे की पढाई का भी खर्चा होता है .ऐसे में खुद का ख्याल नहीं रख सकती . बाद में शरीर साथ नहीं देता ऐसे होते हूवे भी आज कोवीड -19 के खिलाफ हमारी महिला लढ रही है.ये सब आज महिला के साथ जो हो रहा है वो बहुत ही अन्याय कारक है हमे आहे महान रोखना होगा क्योकी आज महिला 50%है और ओ सुरक्षित नहीं है हैल्थ के सारे मे समस्या है.ये सब रूकना चाहिए हमे मरी हुई महिला को और भी मायना ना चाहिए ऐसे मुझे लगता है.
- Environment
- Health
- Gender-based Violence
- Human Rights
- South and Central Asia